Homeबोकारोअखिल भारतीय आदिवासी अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक में आदिवासी अधिकारों पर...

अखिल भारतीय आदिवासी अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक में आदिवासी अधिकारों पर विस्तृत चर्चा

अखिल भारतीय आदिवासी अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक में आदिवासी अधिकारों पर विस्तृत चर्चा

डेस्क/सुरेन्द्र 

गोमिया, झारखंड: गोमिया प्रखंड अंतर्गत करमाटांड इंटेक वेल में अखिल भारतीय आदिवासी अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आदिवासी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर एक शिविर एवं वनभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

आदिवासी समुदाय तक नहीं पहुँच रहीं योजनाएँ: राष्ट्रीय अध्यक्ष
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु उरांव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाएँ आदिवासी समुदाय तक प्रभावी रूप से नहीं पहुँच पा रही हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई कल्याणकारी योजनाएँ कागजों तक सीमित रह गई हैं और ज़मीनी स्तर पर इनका लाभ आदिवासियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आदिवासी क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विशेष प्रयास किए जाएँ।

आदिवासियों को योजनाओं से जोड़ने का संकल्प: जिला अध्यक्ष
संघ की जिला अध्यक्ष रीता मिंज ने बैठक में कहा कि संघ की प्राथमिकता आदिवासी समाज को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा,
“हम सभी आदिवासियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।”

संघ की आगे की रणनीति
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संघ गाँव-गाँव जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा, ताकि आदिवासी समाज के लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और इनका लाभ उठा सकें। संघ ने प्रशासन से भी मांग की कि वह योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाए और लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुँचाने के लिए ठोस कदम उठाए।

शिविर और वनभोज का आयोजन
बैठक के बाद एक दिवसीय शिविर और वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आदिवासी समाज की समस्याओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। उपस्थित लोगों में शामिल थे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु उरांव,राष्ट्रीय सचिव महादेव मांझी, जिला अध्यक्ष रीता मिंज, जिला सचिव अलमा एक्का, शीला रानी टुड्डू, मालती कुमारी, छोटकी देवी,सरोज हेम्ब्रोम , मेरी मगदली टोप्पो, उषा,राजकुमारी, सरस्वती, सुनिता,सारथी , संगीता,सिन्धु,देवंति

अखिल भारतीय आदिवासी अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ की इस बैठक से स्पष्ट हुआ कि आदिवासी समुदाय के विकास के लिए योजनाओं के सही क्रियान्वयन की सख्त जरूरत है। संघ ने सरकार से अपील की है कि वह आदिवासी समाज के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि योजनाओं का लाभ हकदारों तक पहुँचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!