Homeबोकारोखबर का असर बेरमो: सीसीएल सीएसआर मद से बना सोलर जलमीनार की...

खबर का असर बेरमो: सीसीएल सीएसआर मद से बना सोलर जलमीनार की हुई मरम्मती

खबर का असर
बेरमो: सीसीएल सीएसआर मद से बना सोलर जलमीनार की हुई मरम्मती

Gomia: गोमिया प्रखंड के गोमिया पंचायत अंतर्गत मध्य दुर्गा मंदिर परिसर में डीप बोरिंग और सोलर युक्त जल मीनार जो खराब था उसे दुरुस्त कर लिया गया है. यह योजना सीसीएल कथारा कथारा क्षेत्र के सीएसआर मद से डेढ़ वर्ष बनाया गया था. इस जलमीनार का उद्देश्य कुम्हार टोला के ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात दिलाना है, लेकिन, यह जल मीनार पिछले दिनों खराब हो गया था. जिसके कारण ग्रामीणों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को झारखंड न्यूज़ लाइव ने प्रमुखता से उठाया और खबर चलाई. खबर का असर हुआ कि सीसीएल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया और जलमीनार में जो गड़बड़ी थी उसे दुरुस्त किया गया.

मध्य दुर्गामंदिर पूजा कमिटी के अध्यक्ष कोपेश्वर यादव, सचिव द्वारिका रवानी, कोषाध्यक्ष ललित यादव ने बताया कि मंटू यादव ने जलमीनार को बना दिया है। हिंदुओं के इस महापर्व में आसपास के लोगों को जलमीनार से पानी मिलने लगा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular