Homeधर्मगोमिया: पांच दिवसीय ब्रह्मकुमारी राज योग सेवा केंद्र का आयोजन .

गोमिया: पांच दिवसीय ब्रह्मकुमारी राज योग सेवा केंद्र का आयोजन .

गोमिया: पांच दिवसीय ब्रह्मकुमारी राज योग सेवा केंद्र का आयोजन

गोमिया: गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरूडीह पंचायत में ब्रह्मकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिविर का आरंभ कलश यात्रा के साथ किया गया. यह आयोजन 12 जून से 16 जून तक चलेगा. बुधवार को कलश यात्रा के साथ इस शिविर का उद्घाटन हुआ. यह यात्रा भगत अहरा तालाब से प्रारंभ होकर गोमिया मोड़ होते हुए पुनः शिविर स्थल पर समाप्त हुई.

कलश यात्रा में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज, और समाजसेवी चितरंजन साव सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने भाग लिया. यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई और इसमें समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का संदेश दिया गया. इसमें बताया गया कि कैसे हम अपने जीवन को सहज और सरल बना सकते हैं.

पांच दिवसीय शिविर के दौरान योग, योगा, परमात्मा के महाकाव्य, महा आरती, गीत सार, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, मुखिया सपना कुमारी, राजकुमार यादव, वार्ड सदस्य सोनी साहु, रविंद्र नायक, विशाल चौहान, किशोर नायक, पंकज चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

यह आयोजन लोगों को आध्यात्मिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया है, जिससे समाज में शांति और सौहार्द की स्थापना हो सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!