गोमिया में नए अंचलाधिकारी आफताब आलम ने संभाला पदभार
अनंत/बेरमो
गोमिया प्रखंड में नए अंचलाधिकारी (सीओ) के रूप में आफताब आलम ने मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया. उन्होंने निवर्तमान सीओ प्रदीप कुमार महतो से औपचारिक रूप से चार्ज लिया. इससे पहले आफताब आलम भवनाथपुर में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
पदभार ग्रहण करने के बाद आफताब आलम ने बताया कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र सुलझाना है. उन्होंने कहा कि वे जनता के जमीन संबंधी विवादों का समाधान करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे. इसके साथ ही, प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. आलम ने कहा, “मैं जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करूंगा.
इस अवसर पर निवर्तमान सीओ प्रदीप कुमार महतो ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए प्रखंड के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने नए अंचलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में गोमिया प्रखंड प्रशासनिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से और अधिक प्रगति करेगा.
कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और नए सीओ का स्वागत किया.