Homeमनोरंजनड्रीम इलेवन ने बदली चतरा के दर्जी की किस्मत, 49 रुपये से...

ड्रीम इलेवन ने बदली चतरा के दर्जी की किस्मत, 49 रुपये से बना करोड़पति

ड्रीम इलेवन ने बदली चतरा के दर्जी की किस्मत, 49 रुपये से बना करोड़पति

झारखंड के चतरा जिले में एक दर्जी की किस्मत रातोंरात बदल गई। शाहिद नामक युवक ने महज 49 रुपये लगाकर ड्रीम इलेवन में 3 करोड़ रुपये की बड़ी जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद शाहिद के घर में खुशी का माहौल है। पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त लगातार उसे बधाई देने के लिए आ रहे हैं।

कैसे लगी जैकपॉट की हिट?

शाहिद ने हाल ही में ड्रीम इलेवन पर एक क्रिकेट टीम बनाई थी, जिसमें उसकी रणनीति और क्रिकेट समझदारी ने उसे करोड़पति बना दिया। जीत की जानकारी मिलते ही शाहिद को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब बैंक में पैसे आने की पुष्टि हुई, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

खुशी के साथ चेतावनी भी

हालांकि, शाहीद ने इस जीत को भाग्य और समझदारी का मेल बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने लोगों को सावधान भी किया। उन्होंने कहा,
“यह खेल जोखिम भरा है। अगर सही जानकारी और सोच-विचार कर नहीं खेला गया, तो भारी नुकसान भी हो सकता है।”

गांव में जश्न का माहौल

शाहिद की इस जीत से गांव में खुशी का माहौल है। लोग उसके घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं। यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे किस्मत, रणनीति और मेहनत का बेहतरीन उदाहरण मान रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!