Homeबोकारोतेनुघाट ट्रेज़री ऑफिस में विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न, गुलाब चंद उरांव...

तेनुघाट ट्रेज़री ऑफिस में विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न, गुलाब चंद उरांव ने संभाला नया पदभार

तेनुघाट ट्रेज़री ऑफिस में विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न, गुलाब चंद उरांव ने संभाला नया पदभार

तेनुघाट

तेनुघाट स्थित बेरमो ट्रेज़री ऑफिस में सोमवार को एक भावभीन विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर संजय विनीत होरो को सम्मानित कर विदाई दी गई, वहीं नव पदस्थापित ट्रेजरी ऑफिसर गुलाब चंद उरांव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत में संजय विनीत होरो ने गुलाब चंद उरांव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जिसके प्रत्युत्तर में उरांव ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अवर निबंधक तुलिका रानी, कृषि पदाधिकारी निशा कुल्लू, हेमलाल यादव, प्रकाश कुमार, घनश्याम मुंडा सहित ट्रेजरी ऑफिस के अन्य सभी कर्मचारियों ने पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर को पुष्पमाला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मियों ने संजय विनीत होरो के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही नव पदभार ग्रहण कर रहे गुलाब चंद उरांव को शुभकामनाएं दी गईं। पदभार ग्रहण करते हुए उरांव ने सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और कार्यालय में सहयोगपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।

समारोह में कुंदन एक्का, स्वस्ति कुमार, जय प्रकाश झा सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!