तेनुघाट में आधुनिक मत्स्य प्रक्षेत्र के विकास कार्य का शिलान्यास, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया भूमि पूजन
तेनुघाट
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार की शाम तेनुघाट दो नंबर और तीन नंबर इलाके में भवन निर्माण विभाग द्वारा मत्स्य विभाग से स्वीकृत आधुनिक मत्स्य प्रक्षेत्र (प्रथम चरण) के विकास कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि गोमिया क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से विकास की गति थमी हुई थी, जिसे अब पुनः रफ्तार दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और लोगों की हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री ने बताया कि यह क्षेत्र पहले भी मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त था, लेकिन रख-रखाव की कमी के कारण इसमें गिरावट आई। अब इसे आधुनिक मत्स्य प्रक्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां लाइटिंग की व्यवस्था, फाइबर ब्लॉक बिछाने और बच्चों के घूमने के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा, जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्टेडियम की जल्द मरम्मत कराई जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, संजय कुमार शर्मा, मंटु यादव, संजय यादव, उदय कुमार शर्मा, पुष्पा रानी, पांडव कुमार पांडेय सहित कई स्थानीय लोग और अधिकारी उपस्थित थे।