नया आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन, बच्चों को मिलेगी बेहतर सुविधा
गोमिया
गोमिया प्रखंड के खुदगड़ा गांव में शुक्रवार को नए आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, पंचायत मुखिया तारामणि भोगता, वार्ड सदस्य राजू यादव, आंगनबाड़ी सेविका मीरा देवी, सहायिका जोबा देवी, सहिया शारदा देवी, ग्रामवासी कार्तिक स्वर्णकार, बद्री स्वर्णकार, बसंत स्वर्णकार, कपिल, दूधनाथ यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
बीडीओ महादेव महतो ने उद्घाटन के दौरान कहा कि नए भवन में बच्चों को पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भवन में जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा ताकि बच्चों और माताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर माहौल और संसाधन मिलेंगे, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।