नावाडीह: ऊपरघाट के गोनियाटो में हुआ भव्य झूमर नृत्य का आयोजन, 100 टीमों ने लिया भाग
बोकारो थर्मल
झारखंड की समृद्ध कला और संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से गोनियाटो, ऊपरघाट में एक भव्य झूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, आजसू की डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, ज़िला परिषद सदस्य खुशबू महतो और मुखिया अमृता मरांडी द्वारा किया गया। इस आयोजन में बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद और रामगढ़ से आईं 100 झूमर नृत्य टीमों ने भाग लिया।
रातभर ढोल-मांदर की ताल और झूमर गीतों की धुन पर गौसाई टोंगरी सराबोर रही। ग्रामीणों के साथ-साथ विधायक, आजसू नेत्री, ज़िला परिषद सदस्य और मुखिया भी मादर की थाप पर थिरकते नज़र आए। झूमर नृत्य के दौरान सर्वधर्म, जात-पात और स्वच्छता जैसे विषयों पर झूमर गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, तिलक-दहेज और अत्याचार विरोधी गीतों की प्रस्तुति को भी ग्रामीणों ने प्रशंसा के साथ देखा।
विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने अपने संबोधन में झारखंड की परंपरा और संस्कृति की महत्ता पर जोर दिया और कहा, “झूमर नृत्य हमारे पूर्वजों की अनमोल धरोहर है, जिसे बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इसे प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।”
इस आयोजन में शामिल टीमों ने शिव-पार्वती, राम-लक्ष्मण, दुर्गा माता और भारत माता की आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी। झूमर नृत्य में भाग लेने वाली 100 टीमों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक बकरा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लंबोदर महतो ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक शानदार प्रयास है।
इस अवसर पर रामचंद्र कुमार अंजाना, उमेश उजागर, कमल प्रसाद महतो, संजय गिरी, किशोर महतो, भुवनेश्वर कुमार भुवनेश, तुलसी प्रसाद, भैरव महतो, सीताराम मांझी, रामकुमार मरांडी, जितेंद्र महतो सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।