Homeबोकारोबेरमो: ओएनजीसी द्वारा सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच उपयोगी सामग्री का...

बेरमो: ओएनजीसी द्वारा सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच उपयोगी सामग्री का किया गया वितरण

बेरमो: ओएनजीसी द्वारा सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच उपयोगी सामग्री का किया गया वितरण
बेरमो/डेस्क
गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शुक्रवार को ऑल इंडिया ओएनजीसी, ओबीसी एंड एमओबीसी, ई डब्ल्यू ए बोकारो यूनिट के द्वारा बच्चों के बीच कई उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर ओएनजीसी की महाप्रबंधक अनिता यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.

इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों को स्टील के वाटर बॉटल और छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए. साथ ही विद्यालय को एक इनवर्टर भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर अनिता यादव ने कहा कि ओएनजीसी (ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन) न केवल कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के अन्वेषण और उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों को भी गंभीरता से निभा रही है. उन्होंने बताया कि ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है और समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है.

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर पंडित ने कहा कि संस्था अपने वित्तीय सहयोग से कई सरकारी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास बनाने में योगदान दे रही है. इसके साथ ही बच्चों की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें जागरूक और समर्थ बनाया जा सके. संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के अति पिछड़ा, पिछड़ा और कमजोर वर्गों का उत्थान करना है और इसके तहत वे आवश्यक सुविधाएं और आर्थिक मदद प्रदान कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति और स्थानीय समाजसेवी विजयानंद प्रसाद ने ओएनजीसी की महाप्रबंधक अनिता यादव को क्षेत्र में पेयजल और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिससे भविष्य में इन समस्याओं का समाधान किया जा सके.

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें किसान मोर्चा के योगेंद्र प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य कुमारी रुबी रानी, संस्था के सचिव सहदेव कुमार, उपाध्यक्ष दीपिका कुमारी, संयुक्त सचिव अरुण प्रसाद, सुकेश कोइरी, और साहिल अल्वी शामिल थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोगों ने अपना योगदान दिया और विद्यालय के बच्चों ने इस मदद से लाभ उठाया। इस तरह के प्रयास समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular