बेरमो के बारीग्राम में सड़क दुर्घटना, डीवीसी गार्ड की मौत
बेरमो/डेस्क
बेरमो के गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीग्राम के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में डीवीसी गार्ड राकेश सिंह की मौत हो गई. घटना मंगलवार की है जब जब राकेश सिंह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे. गाड़ी अनियंत्रित होकर बैदकारो मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गई, जिससे राकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दुर्घटना ने राकेश सिंह के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.