Homeबोकारोबेरमो: जारंगडीह में कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी, 12 टन कोयला और...

बेरमो: जारंगडीह में कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी, 12 टन कोयला और 20 वाहन जब्त

बेरमो: जारंगडीह में कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी, 12 टन कोयला और 20 वाहन जब्त

कथारा
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम के निर्देश पर सोमवार सुबह जारंगडीह परियोजना में कोयला चोरी के खिलाफ बड़ा छापेमारी अभियान चलाया गया. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गश्ती दल एवं जारंगडीह गश्ती दल ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया.
जैसे ही गश्ती दल ने जारंगडीह के क्वॉरी कोल स्टॉक और साइडिंग काँटा घर के पास छापेमारी के लिए पहुंचा, वैसे ही कोयला चोर वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान पांच मोटरसाइकिल और पंद्रह साइकिल को लावारिस हालत में जब्त किया गया और मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही, मांसनगर के विपरीत कोयला साइडिंग के पास जमा किया गया. लगभग 12 टन कोयला भी जब्त किया गया, जिसे पेलोडर द्वारा उठाकर सीसीएल ट्रक में लोड किया गया और क्वॉरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया.

इस छापेमारी में प्रमुख रूप से बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह, एसआई अजित कुमार, एसआई, सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, एचएसजी मंटू सिंह, जमुना नोनिया, सुरक्षा प्रहरी भुनेश्वर, सुरेश राम, सुरक्षा प्रभारी, जारंगडीह कोलियरी, संतोष कुमार बांसफोरे एचएसजी शामिल थे.
इस अभियान में होमगार्ड के जवानों का भी योगदान रहा. छापेमारी के दौरान कोयला चोरी पर सख्त कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!