बेरमो: डीएवी स्कूल स्वांग में ‘रन फॉर फन’ मैराथन का सफल आयोजन
बेरमो/डेस्क
डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर डीएवी’ बैनर के तहत ‘मिनी मैराथन’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ‘रन फॉर फन’ मैराथन निकाली.
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डी. बनर्जी ने संदेश देते हुए कहा कि इस ‘मिनी मैराथन’ का उद्देश्य विश्व शांति, सद्भावना, सेवा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने और समाज को इसके प्रति जागरूक करने पर बल दिया.
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या ने सभी को तंबाकू-मुक्त रहने की शपथ दिलाई और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए समाज को जागरूक करने की अपील की. साथ ही, उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता से शरीर और मन स्वस्थ रहता है, जिससे व्यक्ति चरित्रवान बनता है.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.