Homeबोकारोबेरमो थाना में शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की...

बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

बेरमो
दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी बेरमो प्रखंड सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरे बोकारो जिले में मिसाल कायम करेगा. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय मिलकर दुर्गा पूजा का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएंगे.

थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए. उन्होंने कहा कि त्योहार भक्ति, भाव और श्रद्धा से मनाया जाना चाहिए, जिससे आपसी भाईचारा बढ़े और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों, मजनुओं, और सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों से अपने क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में अवगत कराने को कहा, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके. मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए किसी भी वाहन का ठहराव नहीं होने दिया जाएगा. पूजा के उपरांत विसर्जन के दौरान भी शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह होगी, और जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देते हैं. हम सभी को एक-दूसरे का मान-सम्मान करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाना चाहिए और क्षेत्र की परंपरा को बनाए रखना चाहिए.

इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, एसआई मो. साहिद, जोसेफ तिर्की, संजय कुमार, कैलाश प्रसाद, सीआई रवि कुमार, देवोजित कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, मो. कलाम, बैजनाथ महतो, कैलाश ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular