Homeबोकारोबेरमो: पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लगान क्लब गोमिया ने जीता फाइनल...

बेरमो: पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लगान क्लब गोमिया ने जीता फाइनल मैच

बेरमो: पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लगान क्लब गोमिया ने जीता फाइनल मैच
गोमिया
स्वांग – पिपराडीह फुटबॉल मैदान में ब्याज क्लब पिपराडीह द्वारा आयोजित सुंदर लाल करमाली, विजय सिंह, टोकन कुमार एवं रौशन टोप्पो मेमोरियल पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को खेला गया. फाइनल मैच में बीटीपीएस की टीम और लगान क्लब गोमिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें लगान क्लब गोमिया की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. लंबोदर महतो और विशिष्ट अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, अमर सोनी, बृजनंदन सिंह, रितेश यादव, राजकुमार यादव, रोहित यादव उपस्थित थे.

विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए गोमिया में एक खेल अकादमी बनाई जाएगी, जहां कोच के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई जाएंगी, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें.

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular