बेरमो में संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई: 77 टन अवैध कोयला जब्त, दो मोटरसाइकिल भी बरामद
बेरमो/डेस्क
बोकारो जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग में बड़ी छापेमारी की। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अंचलाधिकारी बेरमो संजीत कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में लगभग 77 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।
संयुक्त टीम को मौके पर बोरे में लदे दो मोटरसाइकिल पर कोयला भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। बरामद किए गए कोयले को बेरमो थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
इस अभियान में सीसीएल ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, बेरमो थाना प्रभारी, और स्थानीय पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध खनन और कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रवासियों ने भी इस कदम की सराहना की है।