Homeबोकारोबेरमो: सीसीएल ढ़ोरी में सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता किट का वितरण

बेरमो: सीसीएल ढ़ोरी में सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता किट का वितरण

बेरमो: सीसीएल ढ़ोरी में सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता किट का वितरण
बेरमो/डेस्क
स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के उद्देश्य से सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र में ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के अंतर्गत सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता किट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक रंजय सिंहा के नेतृत्व में जीएम ऑफिस में किया गया, जहाँ 50 सफाई मित्रों को जुट बैग, टी-शर्ट और जूते वितरित किए गए.

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सीसीएल ढ़ोरी ने यह पहल की, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस मौके पर सैकड़ों फलदार वृक्षों का भी वितरण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सके.

कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इस आयोजन का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, वित्त प्रबंधक ओंकार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह और यूनियन प्रतिनिधियों में आर उनेश, भीम महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, प्रेमचंद महतो, कैलाश ठाकुर, महेंद्र सिंह और जयनाथ मेहता आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!