Homeबोकारोबोकारो: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्टल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,...

बोकारो: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्टल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 27 लाख का माल जब्त

बोकारो: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्टल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 27 लाख का माल जब्त
अनंत/डेस्क
पेटरवार प्रखंड के कानेडीह गाँव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के हॉस्टल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। उपायुक्त विजया जाधव को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर यह बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 27 लाख रुपये मूल्य की शराब और अन्य सामग्रियाँ जब्त की गईं।
छापेमारी के दौरान जब्त सामान:
100 लीटर स्प्रिट, 1300 लीटर विदेशी शराब, दो पंचिंग मशीन, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल, 5 दोपहिया वाहन और एक मालवाहक वाहन।

7 की हुई गिरफ्तारी
छापेमारी में कुल 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें शंकर सवंकार, गोविंद साव, शुभम श्रीवास्तव, अजीत कुमार, दीपक कुमार, गौतम कुमार, शिवम साव शामिल हैं। सभी आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
कार्रवाई सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन और निरीक्षक उत्पाद श्री विजय कुमार पाल के पर्यवेक्षण में की गई। दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट श्री सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, पेटरवार थाना प्रभारी, पुलिस बल सहित कई अधिकारी शामिल थे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!