ब्लॉक टू क्षेत्र में 16 सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
बाघमारा
ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए 16 कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में एजीएम रंजीव कुमार एवं एपीएम अनिल कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, ट्रॉली बैग, घड़ी, सेवा निर्वित प्रमाण पत्र एवं पीएफ सेटलमेंट प्रति भेंट कर सम्मानित किया और उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सम्मानित सेवानिवृत्त कर्मी:
प्रमोद कुमार (फोरमैन), गोपाल हरि, नंदकिशोर चौधरी, गंभीर महतो, बानेश्वर मुंडा, रामएकबाल राय, एंथोनी टोपनो, संतोष कुमार, मुनिया देवी, रामलाल राम, उपेंद्र प्रसाद, गौरीनाथ पांडेय, बैजू रजक, उर्मिला देवी, एसएन मिश्रा, योगेंद्र प्रसाद।
इस अवसर पर लिपिक स्नेहा, बीपीन कुमार झा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सराहा और कहा कि “आपका समर्पण और मेहनत हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।”