Homeबोकारोसीसीएल ढोरी क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, विजेता हुए सम्मानित

सीसीएल ढोरी क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, विजेता हुए सम्मानित

सीसीएल ढोरी क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, विजेता हुए सम्मानित

बेरमो
सीसीएल ढोरी क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. यह पखवाड़ा 14 से 29 सितंबर तक सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों और 14 से 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी मुख्यालय में आयोजित किया गया था. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिंहा ने की, जबकि संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने दिया.

राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी भाषी कर्मचारियों के लिए निबंध, टिप्पणी-आलेखन, स्व-रचित काव्य पाठ, और हिंदीतर भाषी कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, और हिंदी टंकण प्रतियोगिता प्रमुख थीं. समापन समारोह में अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अमलो परियोजना में कार्यरत ओवरमैन राज किशोर मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओई एंड एम जयशंकर प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, वित्त प्रबंधक ओंकार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, कुमारी माला, अभिषेक कुमार सिन्हा के साथ-साथ यूनियन प्रतिनिधि भीम महतो, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, राम नारायण राम, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, उज्जवल मुखर्जी, प्रेम महतो, कैलाश ठाकुर और जयनाथ मेहता समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम में प्रतिभागियों और विजेताओं ने हिंदी भाषा के प्रति अपने उत्साह को प्रदर्शित करते हुए इसे और बढ़ावा देने की अपील की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!