सीसीएल ढोरी में कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
बेरमो/डेस्क
कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस बुधवार को सीसीएल ढोरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ढोरी के जीएम रंजय कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गाया गया. इस अवसर पर जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोल इंडिया का हिस्सा होने पर गर्व है और यह कंपनी लगातार उन्नति कर रही है. उन्होंने बताया कि ढोरी क्षेत्र सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें कोयला उत्पादन, डिस्पैच, सुरक्षा, और सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष कोयला उत्पादन में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब तक 19 लाख 32 हजार टन कोयले का उत्पादन हो चुका है. डिस्पैच में 20 प्रतिशत और ओबीआर में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से ढोरी क्षेत्र अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेगा और कोल इंडिया के उत्पादन में योगदान देगा.
कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. इस अवसर पर एसओ ईएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार साह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधि जवाहर लाल यादव, विनय सिंह, धीरज पांडेय, अविनाश सिंह, कुलदीप, भीम महतो, राजू भूखिया, उज्जवल मुखर्जी, हीरालाल रविदास, नरेश महतो, और अरुण कुमार उपस्थित रहे.