सीसीएल ढोरी में 2 अधिकारी समेत 11 कर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
बेरमो
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित अधिकारी क्लब में एक भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनवरी महीने में सेवानिवृत्त हुए दो अधिकारियों सहित 11 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में जीएम यूनिट से इंजीनियर सुनील कुमार सिंह, एएडीओसीएम से इंजीनियर विनोद कुमार प्रसाद, एएडीओसीएम परियोजना से मुंशी भुनेश्वर महतो, ओवरमैन अशोक कुमार सरकार, क्लर्क बलराम बाउरी, एसडीओसीएम परियोजना से डंपर ऑपरेटर रमेश बाउरी, सीनियर क्लर्क भीम महतो, ईपी फीटर तारकेश्वर कुमार, ढोरी खास परियोजना से कैट वन कर्मा मांझी, असिस्टेंट टीएंडएस सिद्धेश्वर मिश्रा तथा जीएम यूनिट से एचएसजी जगन्नाथ साव शामिल हैं।
मुख्य अतिथि जीएम रंजय सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जीएम सिन्हा ने कहा कि “जब हम नौकरी ज्वाइन करते हैं, तभी सेवानिवृत्ति का समय भी तय हो जाता है। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और उनकी कमी महसूस होगी।”
यूनियन प्रतिनिधियों ने भी सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं और सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले धन को सोच-समझकर उपयोग करने की सलाह दी।
इस मौके पर जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक, एसओपी माला कुमारी, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूईके, अभिषेक सिन्हा, पीई एससी सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, जितेंद्र दुबे, बैजनाथ महतो, धीरज पांडेय, विनय सिंह, गोवर्धन रविदास, जवाहरलाल यादव, जयनाथ मेहता, विश्वनाथ रजवार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
अमलो साइडिंग में भी दो कर्मियों को दी गई विदाई
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो साइडिंग में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लिपिक भुनेश्वर महतो और बलराम बाउरी को भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का संचालन जमसं के एरिया सचिव धीरज पांडेय ने किया।
मुख्य अतिथि मैनेजर मुनीनाथ सिंह ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट कर उनके सुखमय भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “नौकरी करने वालों के लिए सेवानिवृत्ति तय है, अब अपने स्वास्थ्य और परिवार को समय दें।”
इस अवसर पर सेल ऑफिसर विवेक सिंह, साइडिंग मैनेजर प्रदीप कुमार, आउटसोर्सिंग इंचार्ज संतोष कुमार, यूनियन प्रतिनिधि गणेश मल्लाह, विकास सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, जयनाथ मेहता, प्रमोद सिंह, उदय सिंह, आनंद विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।