Homeबोकारोअंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम, बालिकाओं ने दिखाया हुनर

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम, बालिकाओं ने दिखाया हुनर

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम, बालिकाओं ने दिखाया हुनर
गोमिया
गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी एवं जन जागरूकता रैली से हुई। इस दौरान बालिकाओं ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है हम बोझ नहीं, बेटी है तो कल है, बेटी से ही जीवन सफल है, बेटियों को दो अधिकार तभी होगा देश का उद्धार” जैसे प्रभावशाली नारों के साथ पूरे क्षेत्र में संदेश दिया।

रैली के उपरांत विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने नृत्य, गीत, भाषण एवं नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ड्रीम बोर्ड भी लगाया गया, जिस पर बालिकाओं ने अपने भविष्य के लक्ष्य जैसे आईएएस, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, स्पेस साइंटिस्ट, पायलट, पुलिस अधिकारी और बैंकिंग प्रोफेशनल बनने की आकांक्षाएँ लिखीं।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े सियारी पंचायत मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, पंसस संजय कुमार, पिरामल फाउंडेशन के अभिषेक शिवहरे एवं शशि, उप मुखिया बाबू चंद मांझी, वार्ड सदस्य बड़की देवी, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अरविंद महतो, तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सहित सभी शिक्षकगण राजा राम, राजेंद्र प्रसाद, रामचंद्र महतो, रंजना मिश्रा एवं सुनीता कुमारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज में बेटियों को समान अवसर देने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!