Homeझारखंडअनुमंडल पदाधिकारी ने निर्वाचन को लेकर की बैठक, मतदाता सूची में सुधार...

अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्वाचन को लेकर की बैठक, मतदाता सूची में सुधार के दिए निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्वाचन को लेकर की बैठक, मतदाता सूची में सुधार के दिए निर्देश
तेनुघाट
अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) मुकेश मछुआ ने शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2024 को जरीडीह प्रखंड के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन से संबंधित बैठक की.

बैठक के दौरान श्री मछुआ ने मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया पर जोर देते हुए बताया कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे प्रपत्र 6 भरकर अपना नाम जोड़ सकते हैं. अगर किसी मतदाता का नाम भूलवश हटा दिया गया है, तो वे भी प्रपत्र 6 भरकर पुनः नाम जुड़वा सकते हैं। जिन मतदाताओं की सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है, जैसे नाम, पता, उम्र, या पिता/पति के नाम में गलती हो, वे प्रपत्र 8 भरकर सुधार करवा सकते हैं.

इसके साथ ही चुनाव से संबंधित कई अन्य दिशा-निर्देश भी दिए गए. बैठक में जरीडीह प्रखंड अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज सहित कई अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने यह जानकारी पत्रकारों को दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular