अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर व्यवसायियों का भय दूर करे बोकारो पुलिस : कुमार अमित
एसपी से मिलकर किया ज्वेलर्स लूट कांड के शीघ्र उद्भेदन की मांग
बोकारो
बोकारो जिले के चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई भीषण डकैती कांड के अपराधियों की शीघ्र गिरफ़्तारी एवं कड़ी कार्रवाई की माँग को लेकर मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित बोकारो एसपी हरविंदर सिंह से मिले। कुमार अमित ने एसपी से कहा कि शहर में सरेआम हुई इस घटना से जिला के व्यवसायी दहशत में हैं। बोकारो वासियों में भी इसे लेकर गहरा आक्रोश है। बोकारो पुलिस शीघ्र इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी कर डकैती का सामान बरामद करवाए, जिससे जनता में क़ानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास क़ायम रह सके। पुलिस इन अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे, जिससे अन्य अपराधियों में भी पुलिस का ख़ौफ़ हो सके। कुमार अमित ने कहा कि बोकारो में सरेआम ऐसी घटना अपराधियों का बढ़ा मनोबल का ही परिणाम है। ज़िला में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बोकारो पुलिस को पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए सभी तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा नेता ने एसपी से बोकारो पुलिस के द्वारा आए दिन वाहन चेकिंग के नाम पर आम लोगों को अनावश्यक परेशान न करने की भी माँग की। बोकारो एसपी ने भी ज़िला में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई को करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर भाजपा नेता शिवशंकर राय, लालबाबू, करण गोरांई, चंद्रप्रकाश एवं विशाल तिवारी भी उपस्थित थे।