Homeझारखंडअबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश, साइकिल वितरण के साथ मंत्री ने...

अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश, साइकिल वितरण के साथ मंत्री ने डॉक्टर को दी हिदायत

अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश, साइकिल वितरण के साथ मंत्री ने डॉक्टर को दी हिदायत

अनंत/गोमिया
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को उनके नए घर में गृह प्रवेश कराया। इस दौरान मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने गरीबों के आवास निर्माण कार्य को रोक दिया था, तब राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना के माध्यम से गरीबों को घर देने का काम किया।

Oplus_131072

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को डांट

गृह प्रवेश से पहले मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई। इस दौरान अस्पताल में अंधेरा रहने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रभारी को फटकार लगाई।

oplus_0

बच्चों को साइकिल वितरण

गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद गोमिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में स्कूल के बच्चों के बीच साइकिल वितरित की गई। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देगी। सभी बच्चों को साइकिल, किताबें और स्कूल ड्रेस मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताभ आलम, कल्याण पदाधिकारी, मुखिया रीना सिंह, बंटी उरांव, शांति देवी, पिंटू पासवान, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, चंद्रदीप पासवान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, उपाध्यक्ष अमित पासवान, शम्भू यादव, शंकर पासवान, मो. असलम, विशाल जायसवाल, हेमू यादव, और संतोष साव, सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों और बच्चों के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने अबुआ आवास योजना और बच्चों की शैक्षणिक सुविधाओं को राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular