Homeबोकारोअब छोटी बीमारी के इलाज के लिए ग्रामीणों बाहर नहीं जाना पड़ेगा:...

अब छोटी बीमारी के इलाज के लिए ग्रामीणों बाहर नहीं जाना पड़ेगा: मंत्री बेबी देवी

अब छोटी बीमारी के इलाज के लिए ग्रामीणों बाहर नहीं जाना पड़ेगा: मंत्री बेबी देवी
Nawadih: नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित पेंक पंचायत के धवैया और पोखरिया पंचायत के देगागागढ़ा में भवन प्रमंडल बोकारो द्वारा एमपीए भीम योजना अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास रविवार को महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि अब पेंक, पोखरिया और आसपास के ग्रामीणों को इलाज के लिए बेरमो, डुमरी, फुसरो, बीटीपीएस, नावाडीह आदि अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

उन्होंने बताया कि झारखंड के अधिकतर लोग गांव में बसते हैं, और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है कि गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें. पंचायत स्तर पर दवा दुकानों की स्थापना का भी निर्णय लिया गया है ताकि जरूरतमंदों को समय पर दवा उपलब्ध हो सके. इसके अलावा, उपरघाट में लगभग 32 किमी सड़क मरम्मती की स्वीकृति मिल चुकी है और यह काम टेंडर प्रक्रिया में है.

मौके पर उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, मुखिया बसंती देवी, सुखमती देवी, पंसस नवीन सोरेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती देवी, अरुण साव, मिनहाज अंसारी, बुधन मुर्मू, शनिचर तुरी, राथो तुरी, सूरज महतो, बालेश्वर महतो आदि शामिल थे.

इस अवसर पर मंत्री बेबी देवी ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!