Homeबोकारोअय्यर गांव में एक सौ केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी...

अय्यर गांव में एक सौ केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर

अय्यर गांव में एक सौ केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी की लहर
गोमिया
पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर ललपनिया पंचायत अंतर्गत अय्यर गांव कर्बला चौक कब्रिस्तान के सामने 100 KVA क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में उपमुखिया याकूब अंसारी ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। उद्घाटन के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपमुखिया याकूब अंसारी ने कहा कि यह ट्रांसफारमर अय्यर गांव और आसपास के इलाके के लोगों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा। लंबे समय से क्षेत्र में लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या बनी हुई थी, जिसकी शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही थीं। मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी के प्रयासों से यह कार्य संभव हो सका है।
ग्रामीणों ने सरकार और झामुमो परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह बुनियादी सुविधाएं उन्हें मिलती रहेंगी। उद्घाटन के दौरान कई झामुमो कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!