Homeबोकारोअवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4104 बोतल शराब जब्त, जानें कौन...

अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4104 बोतल शराब जब्त, जानें कौन है सरगना

अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4104 बोतल शराब जब्त, जानें कौन है सरगना
कसमार
कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव स्थित एनएच किनारे हंगरी होटल के बेसमेंट में चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का मंगलवार को भंडाफोड़ किया गया। सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में और उत्पाद निरीक्षक बोकारो के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई।

नकली शराब फैक्ट्री का संचालन विनोद साव कर रहा था।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुंडौरी निवासी विनोद साव इस नकली शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। यहां विभिन्न नामी ब्रांड की नकली विदेशी शराब तैयार कर बाजार में सप्लाई करने की योजना बनाई जा रही थी।
छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद
टीम ने मौके से विभिन्न ब्रांड की 158 पेटी, कुल 4104 बोतल (2212.64 लीटर) शराब जब्त की। इनमें बी 7, 8 PM, ICONIQ, Blenders Pride, McDowell No.1, Signature, Royal Challenge और Royal Stag ब्रांड की शराब शामिल है। इसके अलावा 800 लीटर रंगीन तैयार शराब, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतलें एवं कैरेमल (रंग मिलाने का रसायन) भी बरामद किए गए।

मामले में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। विभाग अब मामले की गहन जांच कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रहा है।
छापामारी में शामिल अधिकारी
कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, कसमार थाना प्रभारी सहित विभागीय एवं स्थानीय पुलिस बल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!