आंगनबाड़ी केंद्र गंझूडीह में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण
गोमिया
गोमिया के गंझूडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में वार्ड सदस्य गीता देवी ने बच्चों को स्वेटर देकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्र की सेविका सुमित्रा देवी ने बताया कि सरकार की ओर से प्राप्त स्वेटर ठंड से बचाव को लेकर बच्चों के बीच वितरित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार 10 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखा गया था। सोमवार से केंद्र को पुनः खोल दिया गया है। केंद्र खुलते ही बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया।
स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। अभिभावकों ने भी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी और वे नियमित रूप से केंद्र आ सकेंगे।
