आंधी-पानी से टूटा बिजली पोल, 20 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति
गोमिया/डेस्क
गुरुवार की रात आई तेज आंधी-पानी ने सीसीएल सवांग पुराना माइनर्स कॉलोनी समेत आसपास के क्षेत्रों की जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सीसीएल के सवांग स्थित पुराना माइनर्स खटाल कॉलोनी में आंधी के कारण एक बिजली पोल बीच से टूटकर दूसरी लाइन पर गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण कॉलोनी के साथ-साथ गंझूडीह गांव की बिजली पूरी तरह गुल हो गई।
बिजली गुल होने से क्षेत्र की लगभग पांच हजार आबादी 20 घंटे तक अंधेरे में रहने को मजबूर रही। गर्मी के मौसम में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेषकर उन घरों में जहां इन्वर्टर की व्यवस्था नहीं थी, वहां स्थिति और भी विकट हो गई। वहीं, गंझूडीह गांव में बिजली नहीं रहने से पानी की भी गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गई।
स्थानीय पूर्व पंचायत समिति सदस्य ललन केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि रात से ही बिजली गायब हो गई थी। सीसीएल के बिजली विभाग को तत्काल सूचना दिया गया। इसके बाद कई घंटे तक मरम्मत कार्य किया गया। बिजली विभाग की तकनीकी टीम ने शुक्रवार को दोपहर बाद क्षतिग्रस्त पोल को बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या से राहत मिल सके।