आईईएल में दो पक्षों के बीच मारपीट, फायरिंग से इलाके में चर्चा
दोनों ओर से थाना में शिकायत, मामला दर्ज
गोमिया
गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद मुहल्ला में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के दौरान गोली चलने की भी सूचना है, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सबबेड़ा पूर्वी पंचायत निवासी अमित कुमार और सत्तार अंसारी और उसके पुत्र सुभान के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। सबसे पहले गुरुवार की रात को ही एक झड़प हुई थी। मामला को शांत कराया गया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुनः दोनों के बीच मारपीट हुई। अमित कुमार ने शिकायत की है कि मोहम्मद सत्तार, उसका पुत्र सुभान ने गाली-गलौज की और लोहे के रॉड व लाठी से जानलेवा हमला किया। इस हमले में उनके साथ राजू प्रसाद और ओमप्रकाश करमाली भी घायल हुए।
अमित कुमार के अनुसार बीच-बचाव करने आए अजय शंकर यादव और उनके पिता शेषनाथ सिंह पर भी हमला किया गया। वहीं जोहरा बेगम ने भी अमित कुमार सहित अन्य सात लोगों पर शराब के नशे में महिलाओं से बदतमीजी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पहले अमित व राजू शराब के नशे में पहले बदतमीजी की और फिर मारपीट किया। अजय यादव, शंकर यादव और शेषनाथ यादव ने भी मारपीट की। उनके पति सत्तार अंसारी पुत्र सुभान अंसारी को चोटें आई है। उन्होंने दिलीप करमाली, बहादुर करमाली पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान कथित तौर पर बंदूक से फायरिंग की घटना की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकू यादव, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल पटेल, गोमिया के सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार तथा कथारा थाना के रवि कुमार चौरसिया थाना पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को थाना में बैठाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।
शांति बहाल करने में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रहे। मौके पर मुखिया शांति देवी, चुट्टे पंचायत के मुखिया रियाज अहमद, पंसस हरि सिंह, उप मुखिया बासुदेव यादव भाजपा नेता मोहन कुमार, जितेंद्र शर्मा, चंदन श्रीवास्तव, धनराज श्रीवास्तव, विनय कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग की पुष्टि, आरोपों की सत्यता तथा दोषियों की पहचान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
