आईसीटी इंस्ट्रक्टर हड़ताल पर, विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा बाधित
Gomia: गोमिया प्रखंड के सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. झारखंड आईसीटी स्कूल कोऑर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर ये हड़ताल स्थायी समायोजन और मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर की जा रही है. इसके चलते राज्य के सभी सरकारी मध्य और प्लस टू विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा और विद्यालय के कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
आईसीटी इंस्ट्रक्टरों ने 29 अगस्त को शिक्षा मंत्री के आवास और 30 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि जब तक सरकार वेतन बढ़ोतरी और स्थायी समायोजन नहीं करती, वे हड़ताल जारी रखेंगे. इंस्ट्रक्टरों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले ₹16,000 मासिक मानदेय की तुलना में राज्य सरकार सिर्फ ₹8,000 दे रही है, जो कि जीवनयापन के लिए अपर्याप्त है.
गोमिया प्रखंड के हड़ताल पर जाने वाले प्रमुख आईसीटी इंस्ट्रक्टरों में कुंजलाल कुमार अंबेडकर, अरविंद कुमार, मिथुन, दयानंद, अमित, सुरेश, शिवानी, मुदासिर, प्रिंस, नीरज, निशा, और नाहिद अंजुम शामिल हैं.