Homeबोकारोआउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल को सीटू का समर्थन, जल्द कार्रवाई नहीं...

आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल को सीटू का समर्थन, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल को सीटू का समर्थन, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

गोमिया/डेस्क
बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल को सीटू (CITU) ने अपना समर्थन दिया है. सीटू के राज्य कमेटी सदस्य सह जिला संयुक्त सचिव राकेश कुमार और सीटू नेता अजय कुमार ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मियों से मुलाकात कर उनके समर्थन की घोषणा की.
सीटू नेता राकेश कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित हो रही है, वे अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल करने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि ये कर्मी पिछले छह से आठ महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
सीटू की मांग – अविलंब हो वेतन भुगतान
राकेश कुमार ने कहा कि सभी आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न पदों और विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनके वेतन भुगतान में अनदेखी हो रही है. उन्होंने जिला सिविल सर्जन से अविलंब हस्तक्षेप कर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से जारी रह सकें.
स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिल रहा सुविधाओं का लाभ
सीटू नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को ईएसआई (ESI) और भविष्य निधि (PF) जैसी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. यह स्थिति तब है जब इन्हीं कर्मियों के कंधों पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था टिकी हुई है.
सीटू ने दी आंदोलन की चेतावनी
सीटू नेताओं ने आश्वासन दिया कि यदि एक से दो दिनों के भीतर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो सीटू भी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने साफ किया कि संगठन स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए हरसंभव संघर्ष करेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!