आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, पहुंचे पूर्व विधायक और JLKM की नेत्री
अनंत/डेस्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के 63 आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे. आउटसोर्स कर्मचारी एकता मंच, गोमिया के बैनर तले जारी इस आंदोलन में हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. आज गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो और JLKM की नेत्री पूजा महतो गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उनका समर्थन किया.
पूर्व विधायक लंबोदर महतो और पूजा महतो ने दिया समर्थन
आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो और जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों से मुलाकात की. डॉ. महतो ने कहा कि बोकारो जिले के कई प्रखंडों में आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मी अपने बकाया मानदेय को लेकर हड़ताल पर हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बोकारो के सिविल सर्जन से बातचीत हुई है और विभाग उनके भुगतान के लिए प्रयासरत है. कुछ धनराशि आई है, जिसे जल्द ही स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा, लेकिन उन्हें पूरे सात महीने का बकाया मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस मामले को स्वास्थ्य सचिव और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा, साथ ही मांडू विधायक तिवारी महतो इसे विधानसभा में उठाएंगे.
पूजा महतो ने विभाग पर साधा निशाना
जेएलकेएम नेत्री और गोमिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूजा महतो ने कहा कि विभाग के किसी भी अधिकारी ने अब तक हड़ताली कर्मचारियों की सुध नहीं ली है. उन्होंने मांग की कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों को उनके सात महीने के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द किया जाए. उन्होंने बताया कि डुमरी विधायक जयराम महतो ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है.
बकाया मानदेय को लेकर संघर्ष जारी
एकता मंच के जिला अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सात महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.