आय वृद्धि योजना के तहत गोमिया में किया गया सुकर वितरण
Gomia: गोमिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पशुपालन विभाग द्वारा प्रदत्त सूकर का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से सुकर का वितरण लाभुकों के बीच किया. इस दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि लाभुकों के बीच सात यूनिट सूकर एवं सुकरी का वितरण किया गया है, जिसमें से एक सूकर एवं चार सुकरी है. प्रमुख ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा गरीब परिवार के आर्थिक उन्नति के लिए अनुदानित पशु का वितरण किया जाता है, जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध हो और आय का वृद्धि हो.
बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों एवं आम लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं से लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाभुकों के बीच जो सूकर का वितरण किया गया है, उसका ठीक से पालन कर अपना आय का वृद्धि करें. मौके पर पंसस महेश रविदास सहित कई लाभुक उपस्थित थे.