आलू व्यवसायी के निधन पर गोमिया के दुकानदारों ने दुकानें रखी बंद
गोमिया। दीपक
गोमिया के मोती चौक स्थित आलू व्यवसायी दशरथ साव (50 वर्ष) के निधन पर मंगलवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. बता दें कि मंगलवार की सुबह वह बिजली करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी. बुधवार की अहले सुबह तेनुघाट दामोदर नदी के तट में उसका अंतिम संस्कार किया गया. गोमिया व्यवसायिक संघ के काफी संख्या में दुकानदार दामोदर नदी के तट पहुंचकर उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. गोमिया व्यवसायिक संघ ने आलू व्यवसायी दशरथ साव की आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व शोक जताकर उसकी आत्मा की शांति के लिए अपनी अपनी दुकाने बंद रखी. बता दें कि दशरथ साव अपने घर में लोहे की सीढ़ी लगाकर बिजली रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था. तभी अचानक बिजली करंट के चपेट में आ गया. आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए मगर उसकी मौत हो गई. परिजनों के पहुंचने के बाद बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर व्यवसायिक संघ के पवन कुमार, आनंद जायसवाल, गौतम प्रसाद, गणेश साव, रंजीत साव, धीरज साव, देवेंद्र प्रसाद, अमन साव, शंकर साव, सुखदेव साव, उज्जवल कुमार, प्रदीप साव समेत साहू समाज के अध्यक्ष दुलाल प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, रंजीत साव व भुवनेश्वर साव, कैलाश साव,प्रदीप साव, शंकर साव, सुदामा साव, दशरथ साव, प्रमोद साव आदि मौजुद थे.