Homeबोकारोऊपरघाट की बेटी मोनिका कुमारी बनी CISF जवान – पूरे क्षेत्र में...

ऊपरघाट की बेटी मोनिका कुमारी बनी CISF जवान – पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

ऊपरघाट की बेटी मोनिका कुमारी बनी CISF जवान – पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

डेस्क/सुरेन्द्र

नावाडीह प्रखंड के बरई पंचायत की मोनिका कुमारी ने पूरे ऊपरघाट का नाम रौशन किया है। दिहाड़ी मजदूर राजू रविदास और मंजू देवी की बेटी मोनिका अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में GD पद पर तैनात हो गई हैं। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की और हाल ही में अपने घर लौटीं।

घर लौटने पर डॉ. भीमराव आंबेडकर उत्थान समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों और समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ उनका सम्मान किया। बरई पंचायत से यह पहली बेटी हैं जो CISF में शामिल हुई हैं — जिससे पूरे समाज में गर्व और प्रेरणा की भावना जगी है।

मोनिका की सफलता उस समाज के लिए एक उदाहरण है जो आज भी संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने साबित किया कि दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम और सपनों के प्रति समर्पण से हर मंज़िल पाई जा सकती है।

यह सफलता न सिर्फ मोनिका की है, बल्कि पूरे ऊपरघाट की आशाओं और आत्मविश्वास की जीत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!