एक करोड़ के इनामी नक्सली के घर से खाली हाथ लौटी चाईबासा पुलिस
Nawadih: झारखंड, बिहार, और उड़ीसा के सब जोनल प्रभारी और एक करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड माओवादी सुशांत उर्फ अनमोल दा के घर पर चाईबासा पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर उसके घर पहुंची थी. सुशांत का घर बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशी गांव के जरवा टोला में है. हालांकि, अनमोल दा के घर पर नहीं मिलने के कारण पुलिस को इश्तेहार चिपकाकर खाली हाथ लौटना पड़ा.
चाईबासा के गोइलकेरा एसआई प्रकाश कुमार ने बताया कि सुशांत उर्फ अनमोल दा के खिलाफ चाईबासा जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ कुर्की वारंट है. पुलिस इश्तेहार चिपकाने तथा वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पहुंची थी.
मौके पर पेंक थाना के एसआई पिनियस मुंडा और पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे. पुलिस ने अनमोल दा के घर पर इश्तेहार चिपकाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना दी.
