Homeझारखंडएक महीने से अधिक से मलेशिया में पड़ा है संजय महतो का...

एक महीने से अधिक से मलेशिया में पड़ा है संजय महतो का शव, परिजन मांग रहे मदद

एक महीने से अधिक से मलेशिया में पड़ा है संजय महतो का शव, परिजन मांग रहे मदद

डेस्क/झारखंड न्यूज़ लाइव

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरा पंचायत निवासी भुवनेश्वर महतो उर्फ मुन्ना महतो के 36 वर्षीय पुत्र संजय महतो की मौत 2 सितंबर 2024 को मलेशिया में हो गई. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. संजय की पत्नी सुनिता देवी अपने पति का शव मलेशिया से मंगवाने के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक शव भारत नहीं पहुंच सका है.

सुनिता देवी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण संजय मलेशिया गए थे और वहां केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे. लेकिन 2 सितंबर को अचानक उनकी मौत की खबर आई. इस घटना की खबर मिलने के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने पीछे पत्नी सुनिता देवी के साथ तीन छोटे बच्चे—लक्ष्मी कुमारी (7), राधिका कुमारी (4), और सत्यम कुमार (1)—को छोड़ गया है.

परिवार का कहना है कि कंपनी की ओर से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. सुनिता देवी का दर्द है कि पति का शव एक महीने से अधिक समय से मलेशिया में पड़ा है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा. उन्होंने सरकार और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उनके पति का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि वह उसका अंतिम संस्कार कर सकें.

इस मामले में प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कंपनी और सरकार से उचित मुआवजे के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है ताकि परिवार को इस कठिन समय में राहत मिल सके और अंतिम संस्कार संपन्न हो सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular