Homeबोकारोएनएम मेमोरियल होसिर में नवजात बेटी और माँ को किया गया सम्मानित

एनएम मेमोरियल होसिर में नवजात बेटी और माँ को किया गया सम्मानित

एनएम मेमोरियल होसिर में नवजात बेटी और माँ को किया गया सम्मानित
गोमिया
समाज में बेटियों के जन्म पर खुशी और सम्मान का संदेश देने के उद्देश्य से एनएम मेमोरियल होसिर, गोमिया के द्वारा शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम ‘बेटी हुई है बधाई हो’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से नवजात बेटी और उसकी माँ को पारितोषिक देकर अभिनंदित किया गया।
कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा मुखिया सावित्री देवी, हाजी हारून अंसारी, डॉ. जावेद आलम, डॉ. आर.के. रजवार, डॉ. अहमद अली, खगेन्द्र साव और मंजू देवी शामिल रहे। सभी अतिथियों को अस्पताल प्रबंधक निजाम अंसारी ने स्वागत किया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी अफताब आलम ने कहा कि बेटियाँ किसी भी परिवार और समाज की शान होती हैं। सरकार भी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान समेत कई योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में निजी अस्पतालों द्वारा इस तरह का कदम उठाना समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने वाला है। उन्होंने बेटियों को सम्मान के साथ पढ़ाने की अपील की।

बीडीओ महादेव महतो ने अपने संबोधन में कहा कि जब समाज में बेटी जन्म पर उत्सव मनाया जाएगा, तभी भेदभाव की मानसिकता खत्म होगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे बच्चों से लेकर किशोरियों और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लें और किसी भी आवश्यकता पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
अस्पताल प्रबंधक निजाम अंसारी ने कहा कि “एनएम मेमोरियल का उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं है, बल्कि समाज में बदलाव लाना भी है। हर बेटी के जन्म पर इसी प्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, ताकि लोगों की सोच बदल सके और बेटी जन्म को उत्सव की तरह मनाया जा सके। एक साल के अंदर इसी अस्पताल के नवजात शिशु हैं जिनके माताओं को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!