एनटीपीसी में नौकरी के नाम पर 50 हजार की ठगी का लगाया आरोप
कसमार
कसमार थाना क्षेत्र के दांतू निवासी नंदकिशोर नायक ने कसमार थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के कुछ युवकों पर नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी करने की शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि गांव के एक व्यक्ति व उनके पुत्र ने एनटीपीसी, हजारीबाग में स्थायी नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग की थी. उन्होंने बताया कि वह उनके झांसे में आकर उनके कहे अनुसार 19 जून 2024 को 30 हजार एवं 20 जून 2024 को 20 हजार रुपये हजारीबाग निवासी सुजीत कुमार के नाम से यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया. 21 जून को संजय कुमार नायक ने पुनः एक लाख रुपया जमा करने को कहा. इस पर उन्हें शक हुआ कि वे लोग कहीं ठगी तो नहीं कर रहे. जब रुपया नहीं दिया तो सुजीत कुमार ने फोन पर धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर नौकरी नहीं होगी और 50 हजार रुपया भी डूब जाएगा।.नंदकिशोर के अनुसार, संजय कुमार नायक तथा उनके पुत्र को इसके बारे में बताया तो वे भी कहने लगे कि ज्यादा होशियार मत बनो. रुपया डूब गया है. दोबारा फोन न करें. उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि बोकारो एसपी को भी भेजी है और मामले में कारवाई करने का आग्रह किया है.