एनडीए प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प
अनंत/बेरमो
गोमिया के बैंक मोड़ के निकट मंगलवार की शाम एनडीए प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोमिया मंडल भाजपा अध्यक्ष मोहन कुमार ने की. कार्यालय का उद्घाटन भाजपा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र राज, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, कसमार मंडल प्रभारी संजय सिन्हा, और गोमिया मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन मंडल भाजयुमो अध्यक्ष रोहित यादव ने किया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. उन्होंने राज्य की वर्तमान सरकार की नाकामियों पर चर्चा करते हुए जनता के बीच जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. वक्ताओं का कहना था कि राज्य सरकार ने कई वायदे किए थे, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इसके अलावा, गठबंधन द्वारा जनता के हित में 25 संकल्प लिए गए हैं, जिन्हें सरकार बनने के बाद तुरंत पूरा किया जाएगा.
कार्यक्रम में भाजपा साड़म मंडल अध्यक्ष शिव शंकर दुबे, मंडल महामंत्री दीपक ठाकुर, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गंदौरी राम, बिनोद पासवान, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री दरबारी मांझी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा देवी एवं काजल देवी, भरत स्वर्णकार, ओम किंकर वर्मा, आजसू के विपिन कुमार, मिन्हाज अंसारी, प्रभु स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, और रविंद्र प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आजसू पार्टी के विपिन कुमार ने किया.