एबीओसीपी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र ने बीसीसीएल में सुरक्षा पुरस्कार जीते
बाघमारा
डीजीएमएस के तत्वावधान में बीसीसीएल में आयोजित एनुअल माइंस सेफ्टी फोर्टनाइट का फाइनल डे फंक्शन 12 मार्च को डिगवाडीह स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एबीओसीपी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन और इलूमिनेशन में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इसके साथ ही, क्षेत्रीय कर्मशाला की सुरक्षा एवं रखरखाव में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान मिला और पूरे बीसीसीएल के अंदर ओवरऑल कैटेगरी में सेकंड रनर अप का खिताब अर्जित किया।
इस सफलता को लेकर 13 मार्च को एबीओसीपी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र के प्रांगण में एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान परियोजना पदाधिकारी टी. एस. चौहान, प्रबंधक रणविजय सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और अगले वर्ष और अधिक पुरस्कार जीतने का संकल्प लिया।
इसके बाद, सुरक्षा पदाधिकारी ने परियोजना के अधीन तीनों आउटसोर्सिंग पैच (न्यू बेनीडीह पैच, न्यू न्यूदखुरकी पैच और हाई वॉल पैच) तथा विभागीय कर्मशाला का दौरा किया। भोलानाथ बनर्जी साहब की उपस्थिति में कर्मियों के बीच इस उपलब्धि की सराहना की गई और आगामी वर्ष में सुरक्षा व प्रदर्शन में और सुधार करने का संकल्प लिया गया।