Homeबोकारोएसडीओ और डीएसपी ने खेतको में दोनों समुदाय को लेकर की शान्ति...

एसडीओ और डीएसपी ने खेतको में दोनों समुदाय को लेकर की शान्ति समिति की बैठक

एसडीओ और डीएसपी ने खेतको में दोनों समुदाय को लेकर की शान्ति समिति की बैठक

खेतको (पेटरवार)
मुहर्रम त्यौहार को लेकर प्रशासन ने खेतको में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक की अध्यक्षता बेरमो एसडीएम अशोक कुमार और एसडीपीओ बीएन सिंह ने की. बैठक में पेटरवार सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा और खेतको पंचायत के दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

शान्ति समिति के बैठक शामिल दोनों समुदाय के लोग

एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि त्यौहार वर्ष में एक बार आता है, इसलिए इसे हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और किसी भी प्रकार की खलल डालने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि खेतको शांति प्रिय गांव रहा है और आगे भी इसी तरह शांति बनाए रखने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि दोनों समुदायों ने आपसी सहमति से त्यौहार के बाद किसी भी विवाद को हल करने का निर्णय लिया है. पुलिस प्रशासन पूरी चौकसी के साथ खड़ा रहेगा और किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं फैलने दी जाएगी.

बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को अपने विचारों से अवगत कराया और त्यौहार को आपसी सद्भाव के साथ मनाने की बात कही. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने खेतको के सभी दरगाहों और अखाड़ों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस अवसर पर पूर्व मुखिया मो. शब्बीर अंसारी, कपील नायक, अंजुमन सदर तनवीर अंसारी, शिवचरण नायक, सूरजमल नायक, मुख्तार अंसारी, दीनदयाल यादव, परवेज राजू, गोरिलाल यादव, नागेश्वर यादव, महेन्द्र शर्मा, संतोष नायक, दुलारचंद सिंह, महताब अंसारी, मोईन अंसारी आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular