- एसडीओ ने मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल में एक्सपायरी दवा किया जप्त
गोमिया
बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने रविवार को भी कार्रवाई करते हुए मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल में एक्सपायरी दवा को जप्त किया है। बता दें कि शनिवार को ही उक्त हॉस्पिटल को अनियमितता पाये जाने पर सील किया गया है। दूसरे दिन भी गोमिया बीडीओ महादेव महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बलराम मुखी और थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता के साथ जांच पड़ताल की गई। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त बोकारो द्वारा आज भी कई निर्देश दिए गए हैं, जिसके आलोक में पुनः अस्पताल में जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान उक्त अस्पताल के दवा दुकान के दवाइयां का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस क्रम में एक्सपायरी दवा को जब्त किया गया। हॉस्पिटल से दवा से संबंधित डायरी को भी जब्त किया गया है, जिसमें कई खुलासे होने की अनुमान है। एसडीओ ने कहा कि 29 मई को सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन ने गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि समय पर चिकित्सक नहीं रहने के कारण इलाज नहीं हो सका। लिहाजा बच्ची की मौत हो गई। इसी मामले को डीसी विजया जाधव ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल परिजनों का आरोप है कि घटना के दिन डॉ चंचला की ड्यूटी थी और वे अस्पताल में उस दौरान मौजूद नहीं थी। वहां कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सूचना दिया गया, इसके बाद भी वे नहीं पहुंची। डॉ चंचला पर आरोप है कि वे मां शारदे सेवा सदन में भी सेवा देती हैं। इसलिए उक्त हॉस्पिटल की जांच की गई और उक्त कार्रवाई की गई है।