Homeझारखंडओएनजीसी के खिलाफ रैयतों ने की बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी

ओएनजीसी के खिलाफ रैयतों ने की बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी

ओएनजीसी के खिलाफ रैयतों ने की बैठक, आंदोलन की दी चेतावनी
गोमिया
होसिर युथ सेंटर में बोकारो के जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता में और समाजसेवी चितरंजन साव के संचालन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में ओएनजीसी कंपनी के कई विस्थापित और रैयतों ने हिस्सा लिया। बैठक में सुनीता देवी ने बताया कि ओएनजीसी द्वारा क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों और विस्थापितों से जमीन अधिग्रहण किया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिला है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मुआवजा नहीं दिया गया तो ग्रामीण जोरदार आंदोलन करेंगे।

बैठक में चितरंजन साव ने भी ओएनजीसी को चेतावनी दी कि यदि कंपनी स्थानीय ग्रामीणों और विस्थापितों का बकाया मुआवजा नहीं देती है, और उन्हें रोजगार से नहीं जोड़ती है, तो ग्रामीण मजबूर होकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपनी को प्रभावित गांवों का विकास ग्रामीण कमेटी के अनुसार करना होगा।

बैठक में कई ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके आवेदन लिए गए। सुनीता देवी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और बोकारो के उपायुक्त के समक्ष भी समस्याओं को रखकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

इस बैठक में मिथुन चंद्रवंशी, विद्यानंद प्रसाद, रंजीत कुमार, करण कुमार, मो असनुल, दुलाल प्रसाद, ओमकिंकर वर्मा, रंजीत कुमार, करण रविदास, दुलार साव, शुभम प्रसाद, राहुल सिंह, गोल्डी कुमार, सूर्य प्रकाश चौधरी, प्रकाश राम, राजेंद्र साहू, दुखलाल प्रजापति, गुलाब चंद्र प्रजापति सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!