ओएनजीसी द्वारा निर्मित शौचालय छात्र-छात्राओं को समर्पित
बोकारो
ओएनजीसी सीबीएम बोकारो द्वारा केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में निर्मित शौचालय परिसर को छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित किया गया. शौचालय का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए ओएनजीसी के सीजीएम सह एसेट सपोर्ट मैनेजर बलवीर सिंह ने कहा कि कि स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, और सरकारी कार्यालयों के लिए अपने कर्मचारियों/आगंतुकों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ कार्य वातावरण प्रदान करना अनिवार्य है. उन्होंने लोगों को स्वच्छ प्रथाओं के गुणों के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. सभी से अपने कार्यस्थलों को साफ करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ओएनजीसी बोकारो हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करता है, और बताया कि पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक पेड़ लगाने, साफ सफाई, कचरे का निपटान, परिसर की सफाई, शौचालय, जल स्रोतों की सफाई, पॉलिथीन के खिलाफ अभियान का कार्य किया जाता है. ओएनजीसी बोकारो के सीएसआर मद से अभिवंचित वर्ग के लिए शौचालय पेयजल एवं स्वच्छता के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है.
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी तत्पर हैं. ओएनजीसी के सीजीएम मानव संसाधन दयानंद कलोंडिया ने कहा कि ओएनजीसी के द्वारा बोकारो जिले में आम लोगों के लिए स्वच्छता के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी सीएसआर परियोजनाएं संचालित है, जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है. सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि संस्था के द्वारा स्वच्छता के लिए स्कूलों में शौचालय निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान ओएनजीसी के मानव संसाधन हेड सह सीएसआर प्रभारी अमन कांडुलना ओएनजीसी के सीनियर मानव संसाधन पदाधिकारी अवि गार्डलिंग शिक्षक विजय भारती, सहयोगिनी के रवि कुमार राय, सोनी कुमारी ,अनिल कुमार हेंब्रम आदि इस दौरान उपस्थित थे.