ओरिका कंपनी के 150 वर्ष पूरा होने पर यूनियन ने दी बधाई
Gomia: गोमिया के आइइएल स्थित इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के कार्यालय में शुक्रवार को यूनियन की सदस्यों की एक बैठक लालचंद सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूनियन के महासचिव रामचंद्र ठाकुर ने ओरिका कंपनी के 150 वर्ष पूरा होने पर कंपनी को बधाई दिया. कहा कि इस अवसर पर कंपनी के मजदूरों को जो पारितोषिक दिया जाएगा, उसमें गोमिया आइइएल के ठेका मजदूरों को भी शामिल किया जाय. लेकिन एक साजिश के तहत उन्हें वंचित करने की बात कही जा रही है. जबकि ठेका मजदूर परमानेंट मजदूरों की तरह उत्पादन एवं मेंटेनेंस के कार्य में लगे हुए हैं, जबकि उन्हें परमानेंट मजदूरों की तुलना में कम वेतन एवं सुविधाएं मिलती है. इसलिए इस प्रोत्साहन राशि का हकदार ठेका मजदूर भी हैं. परंतु अभी तक प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठेका मजदूरों की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा. कहा कि इसी प्रकार यूनियन द्वारा आइइएल प्रबंधन गोमिया को ठेका मजदूरों से समझौता वार्ता के लिए लिखित पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा यूनियन को समझौता वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. यह सर्वथा अनुचित है. उन्होंने कंपनी से मांग किया है कि यूनियन के साथ वार्ता की तिथि अविलंब तय किया जाय. मौके पर माधव चौधरी, बिनोद रविदास, महादेव मरांडी, शारदानंद श्रीवास्तव, दिवाकर उपाध्याय, जुल्फेकार अली, मुकेश रवानी, संतोष पासवान, विनय कुमार, मनोज कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, कृष्णा हांसदा, शंकर प्रजापति, रजत कुमार, जीतलाल प्रजापति, नकुल सोरेन, बिनोद रविदास आदि उपस्थित थे.