कथारा – आउट सोर्सिंग कंपनी में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग, 5 घंटा कार्य रोका
Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में संचालित आऊटसोर्सिंग में 75% ग्रामीण विस्थापितों को रोजगार देने की मांग को लेकर सोमवार को जनता मजदूर संघ ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आउटसोर्सिंग के कार्य को लगभग 5 घंटे बाधित कर दिया.
कार्य बाधित होता देख कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के सभागार में प्रबंधन ने जमसं असंगठित के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता की. वार्ता के दौरान प्रबंधन द्वारा मिले अश्वासन के बाद आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जनता मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि लगभग कई महीने से सीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा हमारी मांगों पर टालमटोल की नीति अपनाई जा रही थी. जिस पर बाध्य होकर हमें लोकतांत्रिक तरीके से विस्थापित व प्रभावित ग्रामीणों के हक और अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ा.
वार्ता के क्रम में प्रबंधन की तरफ से पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा सहित जमस संगठित के हजरत अंसारी, जगदीश गिरी, संतोष कुमार यादव, बिनोद यादव, मो सदाम अंसारी, अनूप कुमार, रामप्रसाद, लालचंद यादव, कमलेश कुमार यादव, हीरालाल यादव, मो कमालुद्दीन, संजय यादव, चरक लाल यादव, हामिद राजा आदि लोग मौजूद थे.